District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मस्तान चौक और धनपुरा में चेकिंग के दौरान 878 लीटर विदेशी शराब किया गया जब्त, चार युवकों को किया गया गिरफ्तार

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक व चरघरिया चेक पोस्ट पर बुधवार को चलाये गए चेकिंग अभियान में 878 लीटर विदेशी शराब ज़ब्त किया गया है। वही चरघरिया चेक पोस्ट में एक बस से चेकिंग के दौरान चार लोगों को 28 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पहली कार्रवाई मस्तान चौक के पास की गई। जहां सहायक अवर निरीक्षक वीर प्रकाश सिंह के द्वारा एक पिकअप वाहन को रुकवा कर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में पिकअप वाहन संख्या BR-06JC 6181 से 95 कार्टून कुल 850 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। मामले में कोचाधामन थाने में उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की गई है वही दूसरी कार्रवाई चरघरिया चेक पोस्ट में की गई। जहां सहायक अवर निरीक्षक दिनेश कुमार के द्वारा बहादुरगंज से अररिया जाने वाली बस में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बहादुरगंज से अररिया जाने वाली बस पर सवार 4 व्यक्तियों के पास से 28 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। जब्त शराब के साथ चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति सन्नी प्रकाश गुरुगॉव मधेपुरा, राजीव कुमार वसनपुर, शंकरपुर, मधेपुरा, पप्पु कुमार भरगाँवा अररिया एवं पारसनाथ सिंह कदवा, कटिहार के विरूद्ध कोचाधामन थाना काण्ड संख्या 265/22 के तहत मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है। दोनो कार्रवाई कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज एहकाम के नेतृत्व में की गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!