किशनगंज: उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, डीएम विशाल राज ने बढ़ाया उत्साह

किशनगंज,25 जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के अंतर्गत बुधवार को डी.आर.डी.ए. के कनकई सभागार में वाद-विवाद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाल राज ने की। जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचारों की प्रभावशाली अभिव्यक्ति से सभी को प्रभावित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि “उर्दू एक समृद्ध, संजीदा और खूबसूरत भाषा है। हम सभी उर्दू भाषी समुदाय का हिस्सा बनकर सौभाग्यशाली हैं।” उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल भाषा को बढ़ावा मिलता है, बल्कि बच्चों का आत्मविश्वास भी सशक्त होता है।
डीएम ने आगे कहा कि “वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं छात्रों की सोचने, समझने और प्रस्तुत करने की क्षमता को विकसित करती हैं। यह प्रतियोगिता उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होती है।” उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे विद्यार्थियों को भाषाई दक्षता बढ़ाने के लिए प्रेरित करें और ऐसे आयोजनों में अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में वरीय कोषागार पदाधिकारी नौशाद आलम समेत जिले के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विद्यार्थियों की प्रतिभा और प्रस्तुति की सभी उपस्थित अतिथियों ने सराहना की।
यह आयोजन न केवल उर्दू भाषा के संरक्षण और प्रोत्साहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि विद्यार्थियों को अपने विचारों को प्रभावशाली तरीके से अभिव्यक्त करने का अवसर भी प्रदान करता है।


