राज्य
डीएम ने पीरो हाई स्कूल का लिया जायजा, दिए निर्देश लोकसभा चुनाव के लिए स्कूल परिसर बनेगा डिस्पैच सेंटर।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। गुरुवार की देर शाम पीरो पहुंचे भोजपुर डीएम श्री राजकुमार ने पीरो हाई स्कूल परिसर का निरीक्षण किया। आसन्न लोकसभा चुनाव के दौरान उक्त विद्यालय परिसर में ईवीएम और पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर बनाये जाने का प्रस्ताव है। गुरुवार की शाम यहां पहुंचे डीएम ने पूरे विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया और इस बावत एसडीओ व अन्य अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस मौके पर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार के अलावा पीरो एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राहुल सिंह समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान उक्त डिस्पैच सेंटर से ही ईवीएम मशीनों और पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर भेजा जाएगा। फोटो