प्रमुख खबरें

डीएम ने की बकरीद के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु तैयारियों की समीक्षा।..

आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखें, संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करेंः डीएम ने दिया निदेश।..

असामाजिक तत्वों पर सतत कड़ी निगरानी रखने एवं अफवाहों का त्वरित खंडन करने का पदाधिकारियों को दिया गया निदेश

दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई तथा नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित करेंः डीएम

सभी स्टेकहोल्डर्स से सार्थक संवाद स्थापित रखने का डीएम ने दिया निदेश

विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहेंः डीएम

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक ने कहा है कि ईद-उल-जोहा (बकरीद) त्योहार, 2024 के अवसर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। पदाधिकारीगण आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखें तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करें। जिलाधिकारी आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में इस विषय पर आयोजित एक बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी निगरानी रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करें।

बैठक में डीएम ने अनुमंडलवार तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को ससमय शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निदेश दिया। सभी पदाधिकारी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतेंगे, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे, बंध-पत्र भरवाएंगे तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु तत्पर रहेंगे।

डीएम ने बकरीद के अवसर पर नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने का निदेश दिया। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अपर पुलिस अधीक्षकों को सभी हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) के साथ सार्थक समन्वय स्थापित रखने का निदेश दिया गया।

डीएम ने कहा कि बकरीद त्योहार के अवसर पर गाँधी मैदान, पटना में नमाज अदा की जाती है जिसमें काफी संख्या में लोग भाग लेते हैं।

डीएम ने गाँधी मैदान में साफ-सफाई, पार्किंग, विधि-व्यवस्था, जलापूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया।

* नूतन राजधानी अंचल, पटना नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी गाँधी मैदान की ससमय एवं समुचित सफाई सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी, पटना नगर निगम, नूतन राजधानी अंचल, पटना गाँधी मैदान स्थित नमाज स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई/अधिष्ठापित हाईमास्ट लाईट को ऊर्जान्वित कराना/आवारा पशुओं के गांधी मैदान में प्रवेश को रोकना सुनिश्चित करेंगे।

* कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, यांत्रिकी अध्यक्ष, नमाज-ए-इदैन कमिटी से समन्वय स्थापित कर नमाज अदा करने के दिन गाँधी मैदान में चिन्हित स्थलों पर समुचित संख्या में वाटर टैंकर/वाटर एटीएम का प्रबंध करते हुए जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

* पुलिस अधीक्षक, यातायात वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

* भवन कार्यपालक अभियंता बैरिकेडिंग कराना एवं गड्ढों को भरना, समतलीकरण सुनिश्चित करेंगे।

* जिला नजारत उप समाहर्ता/प्रबंधक, गांधी मैदान में अधिष्ठापित सभी सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में रखेंगे।

* ईद-उल-जोहा (बकरीद) के नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु गाँधी मैदान में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस सिविल सर्जन प्रतिनियुक्त करेंगे।

* जिला अग्निशाम पदाधिकारी, पटना को निर्देशित किया गया कि ईद-उल-जोहा (बकरीद) की नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु गाँधी मैदान में फायर दस्ता प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।

* अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था ससमय पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे। गाँधी मैदान में सुरक्षा के दृष्टिकोण से अस्थायी थाना भी क्रियाशील रहेगा।

डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को सारी प्रशासनिक तैयारी एवं अन्य व्यवस्था ससमय पूर्ण कर लेने का निदेश दिया।

डीएम ने कहा कि बकरीद शांति एवं सौहार्द्र का त्योहार है। इससे समन्वय एवं आपसी भाईचारा का मार्ग प्रशस्त होता है।

बैठक में उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षकगण, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था, अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन, सभी अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी पटना नगर निगम, विद्युत कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button