District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डुमरिया भट्टा में होगा छठ घाट का निर्माण, डीएम ने किया शिलान्यास।

किशनगंज, 08 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, धर्मगंज-मझिया के बीच डुमरिया भट्टा में नगर परिषद के द्वारा निर्मित होने वाले तालाब की आधारशिला डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा सोमवार को रखी गई। उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में छठ घाट के लिए तालाब निर्माण हेतु डीएम के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज को निर्देशित किया गया था। जल जीवन हरियाली समेत कई उद्देश्य की पूर्ति हेतु जमीन चिन्हित कर नगर परिषद के स्तर से तालाब निर्माण के साथ छठ घाट का निर्माण करवाया जाना है। 8 मई को नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद किशनगंज के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष व स्थानीय जन प्रतिनिधि की उपस्थिति में तालाब का शिलान्यास किया गया। मौके पर डीएम ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत बड़े छठ घाट निर्माण की आवश्यकता प्रतीत होने पर जमीन की खोज की जा रही थी। सीओ किशनगंज और कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद किशनगंज के द्वारा समन्वय स्थापित कर बड़े भू भाग पर तालाब निर्माण की कार्य योजना पर कार्य किया गया। इसकी आधारशिला रखी गई है। तालाब समेत छठ घाट का निर्माण पूर्ण कर जल्द को लोकार्पित कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में अपर जिला दंडाधिकारी अनुज कुमार, एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता, सीओ समीर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दीपक कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button