बेवफा पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर की अपने पति की हत्या, अवैध संबंध का था मामला, दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।किशनगंज, 08 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, 07 मई को स्थानीय चौकिदार के माध्यम से गर्वनडंगा थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि जरझुल्ला जाने वाली पीसीसी सड़क के किनारे एक व्यक्ति जिसका नाम राशिद पिता स्व० ग्यासुद्दीन, सा०-जरझुल्ला ताराबाडी़ थाना-गर्वनडंगा की हत्या हो गई है। उक्त सूचना पर गर्वनडंगा थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। जहाँ पर खून से लथपथ मृतक का शरीर मृत अवस्था में पाया गया। घटनास्थल पर मौजूद मृतक के चाचा सईदुर रहमान का फ़र्दव्यान लिया गया। जिसके आधार पर गर्वनडंगा थाना कांड सं०-13/23 दिनांक- 07.05.2023, धारा-302/120 (बी)/34 भादवि के अंतर्गत प्राथमिकी नामजद अभियुक्त मृतक की पत्नी अलेमा खातून, पति-स्व० राशिद सा०-जरझुल्ला, वार्ड नं०-09, थाना-गर्वनडांगा, जिला-किशनगंज एवं मृतक के साढ़ू मो० सद्दाम पित्ता-सिबली सा०-हाण्डीपोखर, थाना- दिघलबैंक, जिला-किशनगंज के विरुद्ध दर्ज किया गया। मृतक के शव का अन्त्य परीक्षण कराया गया है। कांड के अनुसंधान में यह बात प्रकाश आई कि मृतक के पत्नी एवं मृतक के साढ़ू के बीच अवैध संबंध के कारण दोनों उक्त अभियुक्त योजनाबद्ध तरीके से साजिश रचकर मो० सद्दाम (साबु) के द्वारा धारदार चाकू से मृतक राशिद के गर्दन और पीठ में घोप कर हत्या कर दी गई। हत्या के पश्चात् अलेमा खातुन (मृतक की पत्नी) एवं मो० सद्दाम (साढ़ू) दोनों भागने की फिराक में थे, जिन्हें पुलिस की तत्परता से पकड़ लिया गया। पकड़ाये दोनों अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर हत्या में प्रयुक्त चाकू घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी से तथा खून लगा हुआ अभियुक्त सद्दाम का शर्ट, लूँगी एवं 02 कीपैड वाला मोबाईल फोन उनके घर से जप्त किया गया है। जप्त चाकू खून लगा शर्ट एवं लूँगी की जाँच हेतु एफएसएल में भेजा जाएगा। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। कांड अनुसंधानन्तर्गत है। पुलिस टीम में एसआई सुमेश कुमार, शंभूनाथ सिंह, एएसआई सच्चिदानंद यादव, चौकीदार रपत लाल, सज़ीमुद्दीन, फिरोज आलम शामिल रहे।
