किशनगंज, 08 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अनिश्चितकालीन अनशन का आज सोमवार को सातवां दिन है। ट्रस्ट के प्रदेश सलाहकार एडवोकेट कमलेश कुमार ने वर्तमान सरकार से अपील की है कि संगठन के उक्त मांगो को अति शीघ्र लागू किया जाए। ताकि सभी मजदूर को पर्याप्त मजदूरी मिले जिससे वह अपना परिवार के सदस्यो का भरन पोषण कर सके। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से लगातार हम मजदूरों के हक की लड़ाई सरकार से लड़ पा रहे हैं। प्रदेश सलाहकार अधिवक्ता कमलेश कुमार के द्वारा सभी सीमांचल वासियों एवं बुजुर्ग, युवाओं से गुजारिश किया, कि आप लोग भी इस गरीब मजदूरों की आवाज को उठाने का कार्य करें साथ ही आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित होकर अनशन में अपना योगदान देने का कार्य करें और हमें गौरवान्वित करें। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ मजदूरों की नहीं बल्कि हमारे देश में रह रहे उन नागरिकों की है जो कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना से वंचित हैं, वह मजदूर जो हमारे लिए दिन रात अपने शारीरिक बल से मेहनत कर हमारी जरूरतों को पूरा करते हैं, वह चाहे खाने की वस्तुएं हो, या फिर मनुष्य के पहनने की वस्तुएं, साथ ही हम लोग जिन घरों में रह रहे हैं उसमें भी मजदूरों का विशेष योगदान है, सुबह उठने के बाद जब हम लोग न्यूज़पेपर का इंतजार करते हैं वह भी हमारे मजदूरों की देन है, अगर देश में मजदूर नहीं होंगे तो कोई भी काम संभव नहीं है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि जब गांव खुशहाल होगा तभी देश तरक्की करेगा। मेरा मानना है कि जब हमारे देश का मजदूर खुशहाल होगा तभी हमारा देश उन्नति के रास्ते पर जा सकता है। उन्होंने सीमांचल वासियों से आवाहन किया है कि यह लड़ाई सिर्फ किशनगंज जनपद की नहीं बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष के मजदूरों के हक की लड़ाई है, सभी समाज सेवी संगठन जो कुछ अपने देश की जनता के लिए करना चाहते हैं, समाजसेवी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर मजदूरों के हक के अधिकारों की लड़ाई में शामिल हो और हमारे अनशन को कामयाब बनाएं। इस कृमिक अनशन में भारतीय समृद्धि विकास कल्याण संगठन ट्रस्ट बिहार के डॉ अभिषेक कुमार शर्मा, राजीव कुमार शर्मा, मुंशी अफ़ताफ आलम अंसारी उर्फ गुड्डू, जनेसार आलम, पप्पू गुप्ता, कमाल अंसारी, इजहार अंसारी, राजीव केशरी, नूर आलम, मो० बब्बन सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।
