किशनगंज : गायत्री महायज्ञ की सफलता हेतु हवन सामग्री का किया गया वितरण

breaking News Kishanganj राज्य

किशनगंज, 08 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शान्ति कुंज हरिद्वार तीर्थ के तत्वाधान में किया गया तीन दिवसीय गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ एवं महादीप यज्ञ की सफलता हेतु हवन सामग्री का वितरण किया गया। शिवगंज धाम सेवा समिति बहादुरगंज के द्वारा युग निर्माण योजना के निमित कई गांव में गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम को सफल करवाया गया। अधिवक्ता कमलेश कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम की सफलता हेतु दर्जनों लोगो से संपर्क कर उन्हे हवन सामग्री मुहैया करवाई गई। ताकि यज्ञ एवं हवन कार्यक्रम सफल हो। इस कार्यक्रम में सखी लाल दास सहित अन्य लोगो की सराहनीय भूमिका रही।