किशनगंज : इन्टर सेक्टर फटीयर लेवल महिला वेटलिफिटिंग प्रतियोगिता में सीमा सुरक्ष बल के सेक्टर किशनगंज ने मारी बाजी..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, खागडा बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय में बुधवार और गुरुवार को इन्टर सेक्टर फंटीयर लेवल महिला वेटलिफिटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन बीएसएफ की 135वीं वाहिनी के द्वारा किया गया है। प्रतियोगिता में नार्थ बंगाल फ्रंटियर के अंर्तगत आने वाले सभी सेक्टरों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का समापन समारोह मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर दिनेश चन्द मजूमदार (रिटार्यड) उप महानिरिक्षक सेक्टर मुख्यालय किशनगंज द्वारा किया गया। महिला वेटलिफिटिंग प्रतियोगिता में किशनगंज सेक्टर ने 06 गोल्ड और 01 सिल्वर मेडल प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया एवं सेक्टर रायगंज ने 01 गोल्ड और 02 सिल्वर मेडल प्राप्त करके दुसरा स्थान हासिल किया।
इसके साथ ही मौके पर सभी प्रतियोगियों को ब्रिगेडियर दिनेश चन्द मजूमदार (रिटार्यड) उप महानिरिक्षक, क्षेत्रिय मुख्यालय किशनगंज द्वारा मेडल व कप देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा की सभी प्रकार के खेल प्रतियोगिता में सभी लोगों को हिस्सा लेना चाहिए। खेल जवानों के लिए अति आवश्यक है। शारिरिक व मानसिक रूप से पूरी तरह स्वास्थ रहने के लिए खेलकूद सबसे अच्छा तरीका है। इस मौके पर नवल सिंह, कमांडेट, 135वीं वाहिनी, आर जवाहर हॉस्दा, कमांडेंट, 175वीं वाहिनी, राघवेन्द्र सिंह, कमांडेंट 94वीं वाहिनी, यीनीत राव, द्वितीय कमान अधिकारी, सेक्टर किशनगंज, उगम दान चरण, द्वितीय कमान अधिकारी 94वीं वाहिनी, अमोल सिंह राठौड़, द्वितीय कमान अधिकारी, 94वीं वाहिनी, सुर्दशन सिंह, उप कमांडेंट एवं एम०एस० राठौड, उप कमांडेंट 135वीं वाहिनी सहित विभिन्न वाहिनी के अधिकारी व जवान मौजुद थे।