जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने किया पदभार ग्रहण
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – नए जिला शिक्षा अधीक्षक के रूप में संदीप कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया। संदीप कुमार इससे पूर्व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी के पश्चिमी सिंहभूम के जगरनाथपुर में पदस्थापित थे, इसके अलावा अतिरिक्त प्रभार में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बिनसई में प्राचार्य के रूप कार्यरत थे। वहाँ से स्थानांतरण के बाद वें पलामू में जिला शिक्षा अधीक्षक के रूप में कार्य करेंगे। वहीं रणधीर कुजूर जिला शिक्षा अधीक्षक पलामू प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गढवा में प्राचार्य के रूप में कार्य करेंगे। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के तरफ से संदीप कुमार को साल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया वही पूर्व जिला शिक्षा अधिक्षक रणधीर कुजूर को गमगीन माहौल से शाल और माला देकर डी धूम धाम से विदाई दिया गया । मौके पे मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के लिपिक राजीव पांडे , रामलखन सिंह, ईश्वरी राम,शशि पांडे , विनय सिंह, प्रशांत, बलराम, अभिषेक मीरा कुमारी एव समस्त शिक्षा विभाग के पदाधिकारी और कर्मी सम्मान सह विदाई समारोह सामिल थे।