बीआइटी मेसरा (BIT Mesra) एडमिन की टीम को देवघर ने 8 विकेट से हराया
देवघर 8 विकेट से जीता और कृष्णा को प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया
रांची : बीआइटी मेसरा (BIT Mesra) के फैकल्टी क्रिकेट लीग के 12वें संस्करण में खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रतिभा का परिचय दिया। इसी क्रम में रायल चैलेंजर्स की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। रायल चैलेंजर्स, देवघर प्रीडेटर और कंप्यूटर सुपर किंग्स ने अपने लीग मैच जीते हैं। पहला मैच देवघर प्रीडेटर्स बनाम रायल एडमिन के बीच खेला गया। एडमिन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 12 ओवर में एडमिन के खिलाड़ियों ने दो विकेट के नुकसान पर 87 रन जोड़े। जिसमें आशुतोष ने 48 और नंदलाल ने 31 रन बनाए। वहीं देवघर के लिए शैलेंद्र ने 2 विकेट लिए। जवाब में देवघर की टीम ने 11.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए। जिसमें कृष्णा ने 40 रन और रामकिशोर ने 28 रन बनाकर नाबाद रहे। देवघर 8 विकेट से जीता और कृष्णा को प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मैच मैकेनिकल चैलेंजर्स बनाम कंप्यूटर सुपर किंग्स के बीच खेला गया। मैकेनिकल ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जिसमें कंप्यूटर सुपर किंग्स ने 12 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। दुर्गा ने 33 रन और विनय व रजनीश ने 20-20 रन बनाए। मैकेनिकल के लिए मुकेश ने 3 विकेट लिए। जवाब में मैकेनिकल ने 12 ओवर में 7 विकेट पर 77 रन बनाए। ऋत्विक और मुकेश ने 28 और 23 रन बनाए। कंप्यूटर किंग्स ने 23 रन से जीत दर्ज की और विनय को प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया। तीसरा मैच देवघर बनाम रायल चैलेंजर्स के बीच खेला गया। रायल चैलेंजर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रायल चैलेंजर्स ने 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए। जिसमें चंचल ने 34 रन और आकाश ने 22 रन बनाए। देवघर के लिए कृष्णा ने 3 विकेट लिए। जवाब में देवघर ने 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 70 रन ही बना सकी और रायल चैलेंजर्स की टीम 7 रनों से जीत गई। आकाश को प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया।