ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : शब-ए-बारात और होली त्यौहार के मद्देनजर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक..

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, आगामी त्यौहार शब-ए-बारात और होली को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने की। इस दौरान त्यौहार को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई, थाना अध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले एवं उधम मचाने वाले, शराब पीने वाले पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। इस बैठक में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहे, एवं पौआखाली पुलिस में एसआई कपिल देव यादव, एएसआई संजय कुमार यादव उपस्थित रहे। बैठक में व्यवसाय संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, अनुप कुमार महेश्वरी, पुर्व मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, पुर्व मुखिया प्रतिनिधि अजय सिन्हा, पुर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि धनपति सिंह, पुर्व पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार सिन्हा, सरपंच तजेमुल हुसैन, पुर्व वार्ड सदस्य सुधीर यादव, कुणाल कुमार सिन्हा, राजद नेता मो आजाद काशमी, मंजर आलम, छवि मल्लिक सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!