ठाकुरगंज : पौआखाली थाना क्षेत्र में वे-लगाम हुए गौ तस्कर
गौ तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है, नए-नए तरीके से गौ तस्करी का मामला आए दिन प्रकाश में आता रहता है
किशनगंज, 13 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र से होकर मंगलवार को गौ तस्कर बड़े आराम से बे-रोकटोक गौ तस्करी करते हुए दिखाई दिए। गौ तस्कर के लिए कुम्हिया से सिमलबाड़ी पौआखाली रूट वरदान साबित हो रही है। आय दिन एसएसबी द्वारा गौ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है इसके बावजूद भी गौ तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। नए-नए तरीके से गौ तस्करी का मामला आए दिन प्रकाश में आता रहता है। एसएसबी कैंप और सीमा से कई किलोमीटर दूर बसा हुआ गांव कुम्हिया सीमलबाड़ी होते हुए बुढ़ी कनकई नदी के रास्ते गौ तस्कर गौवंश को लेकर बड़े ही आराम से जाते हैं जिन्हें ना कोई टोकने वाला है ना कोई रोकने वाला है और ना ही कोई कार्रवाई करने वाला है। उक्त रूट गौ तस्कर के लिए दिन प्रतिदिन वरदान साबित होता हुआ नजर आ रहा है। मामले में उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है ताकि पता चल सके कि किस की संलिप्तता के कारण गौ तस्करी का धंधा फल-फूल रहा है।