अपराधकिशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : रेलवे में कार्यरत ओवरलोड डंपर सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त

ओवरलोड डंपर को कुछ लोगों द्वारा अंडरलोड करने का किया जा रहा प्रयास, दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस पहुंचकर डंपर को कराया साइड

किशनगंज जिले क्यों नही रुक रहा इंट्री का खेल, कब तक रुकेगा ओवर लोड ट्रक, डंपर, कंटेनर का खेल, कौन है जिम्मेवार..?

किशनगंज, 13 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज-बहादुरगंज रूट पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी है। इसी बीच बीती रात तकरीबन 10 बजे सिलीगुड़ी से बेड मिसाइल लेकर आ रही ओवरलोड डंपर पौआखाली थाना क्षेत्र के पेटभरी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। क्षतिग्रस्त डंपर के ऊपर कुछ लोग चढ़कर ओवरलोड डंपर को अंडरलोड करने के प्रयास में लगे हुए रहे। मौके पर मौजूद ड्राइवर हरानू सिन्हा ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि रोड कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा है और सड़क पर टेलर लगा हुआ था जिसके कारण सामने से आ रही कंटेनर ट्रक को बचाने के क्रम में वाहन अनियंत्रित हो गई जिसके कारण डंपर के कुछ हिस्से टूट गए, हालांकि इस दौरान ड्राइवर सुरक्षित रहे।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और डंपर को साइड करवाई जिससे यातायात बाधित नहीं हुआ। ड्राइवर के अनुसार ओवरलोड डंपर रेलवे में कार्यरत है। इस संबंध में पूछे जाने पर पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा कि बीती रात को तकरीबन 10 बजे डंपर एनएच पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके बाद डंपर को साइट करवा कर यातायात बहाल किया गया।

Related Articles

Back to top button