District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : नगर परिषद की काउंटिंग संपन्न, नगर परिषद चेयरमैन बने इंद्रदेव पासवान, 34 वार्ड पार्षदों का आया रिजल्ट।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार के किशनगंज में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण की काउंटिंग संपन्न हो गया। नगर परिषद चेयरमैन के पद को इंद्रदेव पासवान ने अपने नाम किया। साथ ही उप चेयरमैन के पद पर निखत कलीम ने अपनी जगह बनाई। वहीं, 34 वार्ड से प्रत्याशियों का परिणाम सामने आ गया है। गौरतलब हो कि चुनाव परिणाम को लेकर सुबह से ही बाजार में गहमा गहमी रही और हर चौक चौराहे पर सिर्फ परिणाम को लेकर ही लोग चर्चा करते देखे गए। चुनाव में कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है। मतदाताओं ने पुराने चेहरे को छोड़ कर नए चेहरे पर विश्वास जताया है। वार्ड नं०-24 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किशनगंज जिलाध्यक्ष सुशांत गोप दूसरी बार चुनाव जीतने में कामियाब रहे। किशनगंज नगर परिषद के विजेताओं के नाम।

  • वार्ड नम्बर 1- जमशेद आलम
    वार्ड नम्बर 2- अशोक पासवान
    वार्ड नम्बर 3- देवेन यादव
    वार्ड नम्बर 4- नुजहत परवीन
    वार्ड नम्बर 5- शहनाज बेगम
    वार्ड नम्बर 6- विजय रंजन देव
    वार्ड नम्बर 7- अरविंद मंडल
    वार्ड नम्बर 8- शबनम खातून
    वार्ड नम्बर 9- गजाला मजहर
    वार्ड नम्बर 10- आंची देवी जैन
    वार्ड नम्बर 11- प्रदीप ठाकुर
    वार्ड नम्बर 12- गायत्री देवी
    वार्ड नम्बर13- चिंटू त्रिपाठी (अमित त्रिपाठी
    वार्ड नम्बर 14- आशा देवी
    वार्ड नम्बर 15- नौसर नजीरी
    वार्ड नम्बर 16- अंजार आलम
    वार्ड नम्बर 17- रूमकी सरकार
    वार्ड नम्बर 18- दीपक कुमार
    वार्ड नम्बर 19- मनवारा खातून
    वार्ड नम्बर 20- अजमेरी खातून
    वार्ड नम्बर 21- सूफिया खातून
    वार्ड नम्बर 22- मोहम्मद कलीमुद्दीन
    वार्ड नम्बर 23- नोमीता हांसदा
    वार्ड नम्बर 24- सुशांत कुमार दास
    वार्ड नम्बर 25- उत्तम झा
    वार्ड नम्बर 26- मनीष कुमार जलान
    वार्ड नम्बर 27- रंजीत कुमार रामदास
    वार्ड नम्बर 28- रानी देवी
    वार्ड नम्बर 29- कलावती देवी
    वार्ड नम्बर 30- दिपाली सिंह
    वार्ड नम्बर 31- रौनक आरा
    वार्ड नम्बर 32- आमना बेगम अंसारी
    वार्ड नम्बर 33- अजमुन निशा
    वार्ड नम्बर 34- गीता देवी

गौरतलब हो की गोप ने 177 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरोजित दास उर्फ छोटन दा को हराकर दूसरी बार पद पर कब्जा जमाया है। उनकी जीत के बाद उनके समर्थकों ने जुलूस निकालकर जमकर जश्न मनाया। वही अन्य वार्डो में भी जीत के बाद विजयी उम्मीदवारों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!