*जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग एवं खनन विभाग द्वारा सतत एवं प्रभावी कार्रवाई जारी।*

19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध चलाए गए सघन वाहन चेकिंग अभियान के द्वारा 55 वाहनों से 3692500 रू जुर्माना राशि की हुई वसूली।*
*बालू के अवैध खनन धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत 787 वाहन से 197.54 लाख रुपए जुर्माना राशि की हुई वसूली।*
*डीएम ने एसडीओ एवं एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाने तथा मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई करने का दिया निर्देश।*
*वाहन चेकिंग हेतु 5 स्पेशल टीम गठित*
*1717 किसानों से 13190.23 मेट्रिक टन धान की हुई अधिप्राप्ति।*
*डीएम ने धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने हेतु किसानों को जागरूक एवं प्रेरित करने तथा विशेषकर लघु एवं सीमांत किसानों को प्रेरित करने का दिया निर्देश।*
*डीएम ने एसएमएस को पंचायत वार 50 नए किसानों को तथा किसान सलाहकार को 10 की संख्या में नए किसानों को प्रेरित कर जोड़ने का दिया निर्देश।*
त्रिलोकी नाथ प्रसाद जिलाधिकारी श्री कुमार रवि के निर्देश पर ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध जांच अभियान सतत एवं प्रभावी रूप से जारी है इस क्रम में 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के तहत 55 वाहनों से 3692500 रुपए की वसूली हुई है। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध लगातार वाहन चेकिंग अभियान जारी है जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को अपने अनुमंडलीय क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाने तथा मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
दूसरी ओर जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध बालू के धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध भी अभियान लगातार जारी है। इस क्रम में उल्लेखनीय है कि जनवरी से 22दिसंबर दिसंबर तक चलाए गए अभियान के तहत 502 छापेमारी 61 प्राथमिकी 35 गिरफ्तारी की गई है तथा 787 वाहनों की जब्ती कर 197.54 लाख की जुर्माना राशि की वसूली की गई है। सिर्फ दिसंबर माह में चलाए गए इस अभियान के तहत 22 दिसंबर तक 36 छापेमारी की गई हो पर प्राथमिकी दर्ज की गई 7 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई 101 वाहनों की जब्ती कर 28.14 लाख रुपए की जुर्माना राशि की वसूली की गई है।
कुल 787 वाहनों में से 309 ट्रक 318 ट्रैक्टर 124 हाईवा 24 पोकलेन 12 नाव की जब्ती हुई है।
जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने हेतु जिला सहकारिता पदाधिकारी को प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय अधिकारी एवं कर्मी को सक्रिय एवं तत्पर करने तथा किसानों को जागरुक एवं प्रेरित करने का निर्देश दिया है ताकि अधिकाधिक किसान पैक्स एवं व्यापार मंडल के माध्यम से धान की बिक्री कर लाभान्वित हो सके।
उल्लेखनीय है की जिला अंतर्गत अधिप्राप्ति का लक्ष्य 180000 मेट्रिक टन के विरुद्ध 13190.23 मेट्रिक टन की उपलब्धि हुई है जिससे 1717 किसान लाभान्वित हुए हैं।
धान अधिप्राप्ति वर्ष 2020-21 के तहत पैक्स एवं व्यापार मंडलों की संख्या 355 है जिसमें 331 पैक्स एवं 24 व्यापार मंडल हैं। चयनित पैक्स / व्यापार मंडल की संख्या 302 है। चयनित पैक्सों में से संबद्ध किए गए पैक्सों की संख्या 50 है। क्रियाशील पैक्स व्यापार मंडल की संख्या 249 है।
पंजीकृत किसानों की संख्या 19945 है जिसमें रैयतों की संख्या 9021 तथा गैर रैयत की संख्या 10924 है। सीएमआर संग्रह केंद्रों की संख्या 4 है। निबंधित मिलों की संख्या 73 तथा सत्यापित मिलों की संख्या 52 है चयनित मिलों की संख्या 16 है।
जिलाधिकारी ने लघु एवं सीमांत किसानों विशेषकर नए किसानो को जागरुक एवं प्रेरित करने तथा धान अधिप्राप्ति के कार्य से जोड़ने का निर्देश दिया है।