टिकारी सामाजिक कार्यकर्ता जफर वरी अंसारी उर्फ छोटू मियां द्वार लोगो की सुरक्षा को देखते हुए बिद्युत विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया

गया / सुमित कुमार मिश्रा / विद्युत पावर सब स्टेशन में लगाए गए ब्रेकर,कंट्रोल ब्रेकर के स्विच जैसे उपकरणों के सुधार के साथ साथ तैंतीस हजार जर्जर पशवर को बदले जाने ,गुणवत्ता विहीन जर्जर कवर विद्युत तारों को बदली किए जाने अथवा उसे भूमिगत कराए जाने की मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मो जफर बारी उर्फ छोटू मियां ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास पर्वड दायर किया है।जफर बारी ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से परिवाद के माध्यम से गुहार लगाते हुए कहा कि गुणवत्ता विहीन जर्जर बिजली के तार लगे रहने से बराबर विद्युत आपूर्ति में बाधा पहुंच रही।वहीं टाऊन,मऊ,पंचानपुर ब्रेकर की स्थिति भी काफी जर्जर हो चुकी है जिससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।मो जफर बारी ने लोक तंत्र के महापर्व आम चुनाव,नवरात्र विजयादशमी,दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुए विद्युत उपकरणों एवं विद्युत आपूर्ति में सुधार की मांग की है।