*सीबीआई ने अपने पूर्व निदेशक श्री विजय शंकर के निधन पर शोक प्रकट की…*
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/सीबीआई को अपने पूर्व निदेशक श्री विजय शंकर के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है। सीबीआई, शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के साथ ईश्वर से प्रार्थना करती है कि वह शोक संतप्त परिवार को इस शोक की घड़ी में दुख को सहने की शक्ति व धैर्य प्रदान करें।
श्री प्रवीण सूद, निदेशक, सीबीआई ने इस गहन दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति संपूर्ण सीबीआई परिवार की हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, ” सीबीआई के साथ-साथ पूरी मानवता के लिए असाधारण सेवा प्रदान करने हेतु उन्हें याद किया जाएगा, क्योंकि उनकी स्वयं की इच्छा के अनुसार, श्री विजय शंकर के परिवार ने उनके मृतक शरीर को एम्स में चिकित्सा अनुसंधान हेतु दान कर दिया है।”
श्री विजय शंकर उत्तर प्रदेश कैडर के 1969 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। वे दिनांक 12.12.2005 से 31.07.2008 तक सीबीआई के निदेशक रहे। उन्होंने सीबीआई में अपर निदेशक के रूप में भी अपनी सेवांए दी।