पूर्णिया : सीमांचल क्षेत्र के चार स्मैक तस्करों को भारी मात्रा में स्मैक एवं 02 कार के साथ किया गया गिरफ्तार, लगभग 25 लाख रूपये कीमत का स्मैक किया गया बरामद, SP ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।

पुर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, सीमांचल क्षेत्र के चार स्मैक तस्करों को लगभग 25 लाख रूपये कीमत का स्मैक एवं 02 कार के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों में मधुबनी कौशिकनगर निवासी पुन्दर सिंह के पुत्र विपुल सिंह, मरंगा यमनगर निवासी दिनेश राय के पुत्र बादल कुमार उर्फ गुब्द्ध, रजनी चौक निवासी तुरन्ती सहनी के पुत्र छोटु कुमार सहनी एवं कौशिक नगर वार्ड नं 4 निवासी अखिलेशवर सिंह के पुत्र रौशन कुमार पिता-अखिलेशवर सिंह शामिल हैं।
मामलें को लेकर एसपी दयाशंकर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा पूर्णिया में स्मैक के बढ़ते कुप्रभाव को रोकने के लिए सदर डीएसपी सुरेन्द्र कुमार सरोज के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। जिसके सदस्य मधुरेन्द्र किशोर थानाध्यक्ष सदर थाना, मुकेश मिश्र थानाध्यक्ष जलालगढ़, अंशु कुमारी, शशिकांत सिंह जलालगा थाना, पंकज आनन्द प्रभारी तकनिकी शाखा, सिपाही रोहित, सरोज कुम एवं सिपाही इन्द्रजीत कुमार तकनिकी शाखा थे।
एसपी दयाशंकर ने कहा टीम के द्वारा तकनीकी तथा मानवीय सूत्रों को विकसित कर पूर्णिया जिला में सक्रिय स्मैक तस्कर गिरोह के बारे में आसूचना एकत्रित किया गया तथा सूचना के आधार पर जलालगढ़ थाना के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ छोटे सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर एनएच 57 स्थित सीमा काली मंदिर के सामने परिसर के सामने लेन से आ रहे काले एवं उजले रंग की कार को संदिग्ध पाकर रोकवाकर तलाशी किया गया। तलाशी के क्रम में स्मैक तस्कर गिरोह के चार सदस्यों 600 ग्राम (100 ग्राम का 06 पैकेट) स्मैक, कुल तीन मोबाईल, 02 कार के साथ गिरफ्तार किया गया।
जप्त स्मैक की कीमत खुदरा बाजार में लगभग 25 लाख रुपये अनुमानित है। स्मैक तस्करों से पूछताछ के कम में बताया गया कि ये लोग पश्चिम बंगाल एवं अन्य स्थानों से इसे खरीद कर लाते है तथा पूर्णिया एवं इसके आस-पास की जिलों में खपत करवाते है। विधिसम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए बरामद सामनों को विधिवत जप्त किया गया तथा सभी स्मैक तस्करों/अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।