किशनगंज : गायत्री परिवार के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह सह रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान पार्षद सह मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष सह ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ डा० दिलीप कुमार जायसवाल एवं सिकटी के विधायक व पूर्व मंत्री विजय मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया
किशनगंज, 02 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गायत्री परिवार ट्रस्ट शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में रविवार को गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर तेघरिया गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में रक्तदान शिविर व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जन जन का मंत्र गायत्री महामंत्र और गुरुवंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान पार्षद सह मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष सह ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ डा० दिलीप कुमार जायसवाल एवं सिकटी के विधायक व पूर्व मंत्री विजय मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर गायत्री परिवार के द्वारा अतिथियों को तिलक व पुष्प वर्षा का स्वागत किया। साथ ही गायत्री मंत्र चादर और पौधा दिया गया। अतिथियों के सम्मान में कृशिता के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वही नीट परीक्षा में जिला का नाम रौशन करने वाले उन प्रतिभा को देव मंच से प्रशस्ति पत्र मंत्र चादर और उपहार देकर पूर्व मंत्री सह सिकटी विधायक विजय मंडल को गायत्री परिवार व विधान पार्षद के द्वारा मंत्र चादर और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधान पार्षद डा० दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि रक्तदान मानव जाति की सबसे महत्वपूर्ण समाज सेवा है रक्तदान करके हम दूसरे को जीवन दान दे सकते है। मनुष्य होने के नाते किसी व्यक्ति के साथ होने वाली दुर्घटना या बीमारी के कारण उसके जीवन-रक्षण के लिए हमें रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी रक्तदान को लेकर समाज में कई प्रकार के मिथक हैं। जिन्हें दूर करने की जरूरत है।रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता होनी अत्यंत आवश्यक है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा रक्तदान के लिए आगे आएं और जरूरतमंदों को रक्त मिल सके। ब्लड डोनेशन का सबसे बड़ा फायदा इससे हार्ट हेल्दी रहता है। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार के द्वारा लगातार रक्तदान और समाज में रचनात्मक कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वही कार्यक्रम में सेवानिवृत इंटर हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक परमेश्वर झा को विदाई दी गई। विधान पार्षद ने प्रशस्ति पत्र उपहार एयर शॉल पहनाकर उन्हें विदाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा की समाज इनका ऋणी है। वही सफल आयोजन के लिये गायत्री परिवार को धन्यवाद दिया। गौर करे की रक्तदान शिविर में 13 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय, ट्रस्टी मिक्की साहा, परमानंद यादव, चेतनारायण सिंह, जिला संयोजक सौरभ कुमार, युवा प्रकोष्ठ सुमित साहा, प्रवीर प्रसुन्न, गौरीशंकर त्रिमूर्ति, अनिल कुमार आर्य, छवि ब्रजेश चन्द्र रोशन, रोशन किशोर झा, गोरेलाल यादव, हेमन्त चौधरी, परिव्राजक अभय रंजन सिन्हा, कृष्णानंद चौधरी व एमजीएम ब्लड बैंक के टेक्नीशियन एवं नीट परीक्षा में सम्मानित छात्र सान्या सागर, कुशाग्र सुदर्शन, निष्चल अग्रवाल, रोहित मित्तल सहित गायत्री परिवार के सभी परिजन मौजूद थे। वही रक्तदाता में सिद्धार्थ कुमार साह, सचित्र कुमार गणेश, दुर्गेश प्रतिहस्त, निरंजन राय, प्रवीर प्रसुन्न, किशोर कुमार झा, ब्रजेश चन्द्र रोशन, सचिन कुमार माझी, सुमित कुमार साह, खोगेश कुमार दास, सौरभ कुमार, आभाष कुमार साह रक्तदान किया।