किशनगंज : ओपन ऑनलाइन शतरंज में आरवी बनीं विजेता
देश-विदेश के करीब दो दर्जन सक्षम खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें कोलकाता की आरवी श्रीवास्तव विजेता घोषित हुईं
किशनगंज, 02 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार को एक नि:शुल्क ऑनलाइन ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश के करीब दो दर्जन सक्षम खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें कोलकाता की आरवी श्रीवास्तव विजेता घोषित हुईं। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इसमें कोलकाता के ही करणवीर पेरिवाल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं असम की मोनोदीप धर तृतीय रहीं। किशनगंज के जोयब्रोतो दत्ता, धान्वी कर्मकार, सुरोनोय दास, प्रिंस कुमार एवं रौनक साहा क्रमश: चौथा, छठ्ठा, 8वां, 9वां एवं 15वां स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई। जबकि बैंगलुरू की वी० सुबरसी, असम की हृतोस्मिता भट्टाचार्य, अरुणाचल प्रदेश के वैभव दुग्गर, मालदा के शौर्य रॉय, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के ईशान घोष, खगड़िया के केशव प्रसाद यशवंत, उत्तर प्रदेश के अचिंत कुमार क्रमशः 5वें, 7वें, 10वें, 11वें,12वें, 13वें एवं 14वें स्थानों पर काबिज हुए। उत्तर प्रदेश के पवित्र जैन को 16वां स्थान प्राप्त हुआ। वहीं किशनगंज के आदित्य दुबे, रूशील झा एवं सार्थक अग्रवाल को क्रमशः 17, 18 एवं 20वें स्थानों पर संतोष करना पड़ा। गुजरात के युवराज साहा ने 19वां स्थान प्राप्त किया। जिला शतरंज संघ परिवार की अमृता साव, सोमनाथ पांडे, पदम जैन, डा० अशोक प्रसाद, डा० अमर कुमार, डा० के के कश्यप, दीपक श्रीवास्तव, दानीश इकवाल, दिनेश पारीक, मो० तारिक अनवर, रफी अहमद, निरंजन अग्रवाल, रिंकी झा, हृदय रंजन घोष, सुरेश तामांग, अभिषेक कुमार, डा० लिपि मोदी, रचना सुदर्शन, पद्मा भारतीय, डा० ज्योति प्रभा एवं अन्य ने विजेता खिलाड़ी सहित शेष प्रतिभागियों को भी संघ द्वारा आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बधाई दी है।