किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : निशंद्रा पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

4 जुलाई 2023 को कोचाधामन प्रखंड कार्यालय परिसर में, दिनांक 5 जुलाई को बहादुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में एवं 6 जुलाई को ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में मोबाइल लोक अदालत का आयोजन बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना द्वारा किया जाएगा

किशनगंज, 02 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के द्वारा रविवार को बहादुरगंज प्रखंड के निशंद्रा पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता राज कुमार साह तथा पारा विधिक स्वयं सेवक सलमान खुर्शीद के द्वारा आम लोगों को नालसा की नशा उन्मूलन योजना 2015, मध्यस्था से निपटाए जाने वाले मामले, जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त करने की विधि, राष्ट्रीय लोक अदालत के साथ-साथ अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। जिले में 4 से 6 जुलाई तक आने वाले मोबाइल लोक अदालत के संदर्भ में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई। पैनल अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि 4 जुलाई 2023 को कोचाधामन प्रखंड कार्यालय परिसर में, दिनांक 5 जुलाई को बहादुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में एवं 6 जुलाई को ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में मोबाइल लोक अदालत का आयोजन बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना द्वारा किया जाएगा। जिसमें सभी प्रकार के सुलहनीय वादों, मामलों का निपटारा आपसी समझौता से किया जाएगा। जागरूकता शिविर को सफल बनाने में निशंद्रा पंचायत भवन के मुखिया नासिर आलम, उप मुखिया अबसार, समिति मुनाजिर अंसारी तथा सदस्य गुलशेड, मोजीब एवं ग्रामीणों की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button