ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : मौसम खराब होते ही बिजली हो जाती है गायब
रोजाना मौसम खराब होने से यह स्थिति उत्पन्न हो जाती है और बिजली बार-बार कट कर दी जाती है
किशनगंज, 02 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के नगर पंचायत पौवाखाली में जरा सी मौसम खराब होते ही या आसमान में बादल छाते ही या बूंदाबांदी बारिश होते ही बिजली गायब हो जाती है और यह सिलसिला दिनभर में कई बार जारी रहता है। यह कहना उचित होगा कि बिजली लुका छुपी का खेल खेल रही है। बार-बार बिजली कट होने से उपभोक्ता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली से जुड़े हुए जरूरी कार्य बगैर रोशनी के नहीं हो पाती है जिससे लोग परेशान रहते हैं। लेकिन यह पहली बार या एक दिन की बात नहीं है। रोजाना मौसम खराब होने से यह स्थिति उत्पन्न हो जाती है और बिजली बार-बार कट कर दी जाती है आखिर विभाग के पास इसका ठोस निदान अब तक क्यों नहीं निकल पाया है।