सत्ता में रहकर खूब खाई मलाई, हटते ही भाजपा बौखलाई-राजेश राठौड़..

breaking News राज्य

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -बिहार प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग चेयरमैन राजेश राठौड़ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के बाहर जाते ही भाजपा को हर विभाग में घोटाला नजर आने लगा।उन्होंने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के द्वारा स्किल डेवलपमेंट घोटाले को लेकर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए तो भाजपा का मुंह नहीं खुलता था।अब जब सत्ता से बाहर हुए हैं तब जाकर सुर्खियों में बने रहने के लिए इस प्रकार के खुलासे कर रही है।

उन्होंने कहा कि विभाग जब भाजपा कोटे के मंत्री के पास था।तब इस तथाकथित घोटाले का खुलासा क्यों नहीं किया गया।उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में रहती है तो बस मलाई खाने का काम करती है।सत्ता के बाहर जाते ही अनर्गल आरोपों का बैंड बजाने लगती है।उन्होंने कहा कि श्रम एवं नियोजन विभाग भाजपा कोटे के मंत्री के पास था।उस दौरान विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान स्किल डेवलपमेंट के मामले में भाजपा के मंत्री चुप क्यों रहे? इसका जवाब नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा को देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के बेदाग छवि के बदौलत सत्ता में बने रहने वाले भाजपा के नेता अब बिहार में हर कदम पर घोटालों की कहानी सुनाते मिलेंगे।क्योंकि अब उनके पास विपक्ष के रूप में करने के लिए कोई रचनात्मक कार्य नहीं है।