ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मुख्यमंत्री पर कुर्सी फेंके जाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-; राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने आज समाधान यात्रा के दौरान औरंगाबाद जिले के बारूण प्रखंड अंतर्गत कंचनपुर गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपर कुर्सी फेंके जाने की घटना को अति दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए तीखे शब्दों में निन्दा की है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि मा. मुख्यमंत्री जी को कोई चोट नहीं पहुंची और सुरक्षा कर्मियों द्वारा घेर में ले लिए जाने के कारण वे बाल-बाल बच गए। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विरोध प्रकट करने के नाम पर यैसी अमर्यादित हरकतों के लिए कोई स्थान नहीं है। इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि जब से मा.मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर निकले हैं प्रायोजित तरीके से यात्रा को विफल करने और व्यवधान पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है।

चित्तरंजन गगन
प्रदेश प्रवक्ता राजद , बिहार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!