तरारी प्रखण्ड के सिकरहटा व इमादपुर थाने में नए थानाध्यक्ष का कमान संभालेगे आज।।..

गुड्डु कुमार सिंह-। तरारी प्रखण्ड के सिकरहटा व इमादपुर थाने के दो अलग अलग थानेदार संभालेगे आज ।जिला पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देशानुसार विधी व्यवस्था को देखते हुए 21 थानादारो की तबदला की गई थी ।जिसमें सिकरहटा थानाध्यक्ष आशीष कुमार की जगह चौरी थानाध्यक्ष पवन कुमार सिकरहटा थानाध्यक्ष की कमान सौपी ग्ई है।
नये सिकरहटा थानाघ्यक्ष पवन कुमार
पवन कुमार भोजपुर के पहले अरवल व औरगाबाद में एक जिम्मेवार थानाघ्यक्ष के रूप मे सेवा दे चुके है , ।
नये इमादपुर थानाघ्यक्ष ओमप्रकाश
इमादपुर थानाध्यक्ष प्रभाष कुमार की जगह धनगाई थानाध्यक्ष ओमप्रकाश को सौपी गई थी ।जिसमे दोनो थानेदार कमान सभालेगे आज
सिकरहटा थानाध्यक्ष आशीष कुमार की कमी सिकरहटा थाने के लोगों को महसूस होगी ,सिकरहटा थानाध्यक्ष भी जिले के तेज तरार थानाध्यक्षो में गिने जाते है,वही इमादपुर थानाध्यक्ष प्रभाष कुमार ने भी इमादपुर थानाध्यक्ष के रूप काफी सराहनीय भूमीका निभाई है।फोटो