ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नई दिल्ली के होटल रॉयल प्लाजा में हुआ फैशन शो का आयोजन

जितेन्द्र कुमार सिन्हा-शिल्पस्मृति स्पार्कलिंग इवेंट्स ने नई दिल्ली के होटल रॉयल प्लाजा में फैशन शो का आयोजन डायरेक्टर शिल्पी बहादुर और स्मृति महाजन ने किया।
शिल्पी बहादुर और स्मृति महाजन ने अपने मॉडलिंग सफर के दौरान ये देखा की फैशन जगत में खूबसूरती के कुछ तयशुदा मापदंड हैं, इसी कारण शिल्पी और स्मृति ने स्थापित मॉडल्स को न लेकर पुलिस से लेकर बिजनेस चलाने वाली और घरेलू से लेकर कॉरपोरेट सेक्टर में कार्य करने वाली महिलाओं को मौका देकर उन्हें अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास दिखाने का मौका देकर नारीत्व का जश्न मनाया।

सूत्रों के अनुसार शिल्पी बहादुर और स्मृति महाजन ने बताया कि यह फैशन शो नारीत्व और महिला सशक्तिकरण के विषय पर आधारित था। उन्होंने बताया कि इस शो में हर उम्र और कार्यक्षेत्र की महिलाओं ने अपने हुस्न और अदाओं का जलवा रैंप पर बिखेरा।

फैशन जगत और राजनीति और पत्रकारिता जगत की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत कर इस आयोजन की शोभा बढ़ाई। जिनमे प्रमुख रूप से शरद कोहली, संजोय भारद्वाज, अभिषेक बच्चन, मास्टरशेफ आशीष सिंह, पूजा दुआ, मान्या पाठक, साक्षी जैन,अली अंसारी, निजामी ब्रदर्स, अनिल अरोड़ा, मुनीश गौर, महेश चड्डा, आशा यादव, पूजा गुप्ता थे।एडोर्नियम कटूर की डिजाइनर काजल गुप्ता के खूबसूरत ड्रेसेज मॉडल्स की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!