राज्य

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

गुड्डू कुमार सिंह :-1* मोदी बोले- कांग्रेस को 100 साल तक तरसाइए, छतरपुर में कहा- इन्होंने बुंदेलखंड को बूंद-बूंद पानी को तरसाया; राम को काल्पनिक बताया

*2* कांग्रेस के नेता विदेशी दोस्तों को भारत की गरीबी दिखाने के लिए ले जाते थे। सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए कांग्रेस के नेताओं के लिए गरीब एक मजाक बन गया था। कांग्रेस के नेता जिन झुग्गियों में फोटो खिंचाकर वापस आ जाते थे, उन गरीबों को आज मोदी पक्के घर दे रहा है: पीएम मोदी

*3* पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश को पीछे ले जाएगी। कांग्रेस ने वर्षों तक महिला आरक्षण कानून को लटकाकर रखा। जब हम तीन तलाक पर बिल लेकर आये कांग्रेस ने इसका भी विरोध किया। आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति बने इसका विरोध भी कांग्रेस ने किया था

*4* कांग्रेस को हमेशा सिर्फ वोट की फसल की चिंता रही है। किसान के खेत प्यासे हैं इसकी चिंता न कांग्रेस को कल थी, न आज है। जहां-जहां कांग्रेस आई तबाही लाई। कांग्रेस के पास सिर्फ एक पंजा है और पंजा सिर्फ गरीबों से छीनने के काम आता है। कांग्रेस के पंजे से आपको खुद को भी बचाना है और मध्यप्रदेश के भी बचाना है

*5* अमित शाह ने कांग्रेस और भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,”इन लोगों ने हजारों करोड़ रुपए का घोटाला किया। चावल भेजे उसमें घपले, आवास भेजा उसमें घपला, कोरोना का राहत भेजा उसमें घपला। आज राज्य का बच्चा-बच्चा कह रहा, ‘सट्टे पे सट्टा कर रहा भूपेश कक्का।

*6* अमित शाह ने आगे कहा,”भाजपा ने तय किया है राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद धान के किसान का प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए में सरकार खरीदेगी।  हमारी सरकार बनने के बाद राज्य में माता-बहनों को हर साल 1200 रुपए देने का काम बीजेपी करने वाली है

*7* देश में सिर्फ एक जाति गरीब, तो खुद को क्यों कहते हैं OBC, राहुल का पीएम मोदी पर निशाना

*8* मोदी-शिवराज को प्रियंका ने घेरा, कहा- मामा कंस भी थे,हमें जिताएं फकीर से छुटकारा मिलेगा

*9* स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेसी बीजेपी के लोगों का उपहास उड़ाते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नही बताएंगे. अब तो हमने भगवान रामलला का मंदिर भी बनवा लिया और तारीख भी बता दी.

*10* सांसदों-विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों का जल्द हो निपटारा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- वेबसाइट पर डाला जाए डाटा

*11* जम्मू-कश्मीर के शोपियां मुठभेड़ में मारा गया आतंकी, रामगढ़ में हुई पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में बीएसएफ का जवान शहीद

*12* कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 23 साल पुराने केस में गिरफ्तारी पर लगी रोक

*13* योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का गठन; 14 प्रस्तावों को मंजूरी

*14* लालजी टंडन के बेटे लखनऊ में BJP विधायक आशुतोष टंडन उर्फ गोपालजी का निधन, लंबे समय से चल रहा था इलाज

*15* राजस्थान नहीं ‘बागिस्थान’ चुनाव: 25 बागी बिगाड़ सकते हैं सत्ता का समीकरण,राजस्थान में कई बागी नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दर्ज किया है. इन नेताओं ने विधानसभा चुनाव से पहले दोनों ही प्रमुख पार्टियों को चिंता में डाल दिया है.

*16* असम के CM ने नीतीश को बताया राज्य के लिए खतरा, कहा- अपना मानसिक संतुलन खो दिया है, इलाज कराएं

*17* न्युजीलैंड- श्रीलंका- न्युजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का फैसला लिया, श्रीलंका की खराब शुरुआत, 15 ओवर 95/5 विकेट

*18* गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर
*==============================*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button