Uncategorized

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा *दीपावली एवं छठ महापर्व* के मद्देनजर जिला/अनुमंडल/प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों/तकनीकी पदाधिकारियों/पर्यवेक्षीय स्तर के पदाधिकारियों के अवकाश पर *दस नवंबर से बीस नवंबर तक रोक* लगायी गयी है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि *आगामी पर्व-त्योहार* के अवसर पर *विधि-व्यवस्था संधारण* हेतु *अनुमंडलवार* वृहत रूप से *दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति* की जा रही है। इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्तर से लेकर अनुमंडल स्तरीय/क्षेत्रीय पदाधिकारियों का *अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित* रहना विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है।

*अतः कार्यहित में उपर्युक्त आदेश जारी किया गया है।* यदि किसी पदाधिकारी/तकनीकी पदाधिकारी/पर्यवक्षक स्तरीय पदाधिकारी को *विशेष परिस्थिति* में अवकाश की आवश्यकता पड़ती है तो वे वरीय प्रभारी/उचित माध्यम से *स्पष्ट कारण का उल्लेख करते हुए* अवकाश आवेदन जिलाधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे एवं अनुमति प्राप्त होने के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ेंगे।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button