ताजा खबर

भूत प्रेत in english

पटना डेस्क:-पेरानॉर्मल एक्टिविटी, पैरानॉर्मल साइंस,

पैरासाइकोलॉजी, पेरानॉर्मल इन्वेस्टिगेशन, यह वह

शब्द हैं, जी सनातन में तांत्रिक विद्या के अंतर्गत आते

हैं। हार्वर्ड, ऑक्सफ़ोर्ड आदि बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटीस

इन पर डिग्री डिप्लोमा करवा रही हैं। वैसे BHU ने

आयुर्वेद आधारित भूतविद्या कोर्स शुरू किया हैं।

सबका सार यहीं कि जो भूतप्रेत से पीड़ित हैं, उन्हें

आस्था, विश्वास जैसी दवाई से ही ठीक कर सकते हैं।

तांत्रिक विद्या यानि तंत्र विद्या, तंत्र का मतलब

NERVE अर्थात नर्वस सिस्टम पर आधारित

विद्या, तांत्रिक विद्या हुई। मनुस्मृति, ज्योतिष आदि में

इन नर्वस सिस्टम को सही से संचालित करने के

सैकड़ों नियम हैं। इन्हें हिंदी में पाखंड, अंधविश्वास

कहते हैं और अंग्रेजी में साइकोलोजिकल डिसऑर्डर

हैं। इसलिए इन्हीं सभी पुस्तकों पर जर्मनी, ब्रिटेन

आदि शोध कर, उन पर अपना दावा कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!