अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भोजपुर : गड़हनी थाना में जप्त गाड़ी का उपयोग कर रहे है जमदार और चौकीदार..

आखिर किनके आदेश पर जब्त गाड़ी को ले घूमते है जमादार, और चौकीदार..?

गड़हनी/गुड्डू कुमार, भोजपुर-अगिआंव थाना द्वारा शराब मामले मे कुछ दिन पहले एक गाडी जप्त की गई थी जो अब गडहनी थाने के काम आ रही है।जप्त गाड़ी से ही आज कल पेट्रोलिंग किया जा रहा है।आरा सासाराम मेन रोड़ पर घुम रही गाडी की तस्वीर भी लोगों ने खीच रखी और हवा फैला दी।कहा जा रहा है कि प्रशासन अपनी फायदे के लिए लोगो का शोषण कर रही है।बता दें कि जहाँ तक कानुन का नियमावली कहता है कि कोई भी वाहन जप्त होने के बाद बिना न्यायालय के आदेश के उसे प्रयोग मे नही लाया जा सकता है।लेकिन गडहनी थाना नियमो को ताख पर रख अपनी मनमौजी चलाता है।गाडी मे जमादार के साथ चौकीदार को देखा गया।गडहनी थाने के अन्तर्गत कई चौकीदार है लेकिन हर जगह एक ही चौकीदार थाना के साथ घुमता पाया जाता है इसका भी अपना अलग ही राज छिपा है।जो जांच का बिषय की जब्त गाड़ी का उपयोग क्यों औऱ किनके आदेश पर ले घूम रहे है जमादार और चौकिदार…

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!