District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बदामी देवी अस्पताल के पीछे सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराने का एसडीएम ने जारी किया आदेश, 3 से 5 दिन का दिया समय..

सदर अस्पताल समीप स्थित बदामी देवी अस्पताल के पीछे सदर अस्पताल की अतिक्रमित भूमि को खाली कराने पहुंचे पदाधिकारी व पुलिस बल को वापस लौटना पड़ा। अतिक्रमणकारियों द्वारा पांच दिन की मोहलत मांगे जाने के बाद तत्काल अतिक्रमण हटाने का काम स्थगित कर दिया गया।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सोमवार को सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराने का एसडीएम ने जारी किया आदेश। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभारी दंडाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति। अतिक्रमण हटाने के लिए दिया गया 3 से 5 दिन का समय। आपको मालूम हो कि कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद किशनगंज के द्वारा नगर परिषद किशनगंज शहरी क्षेत्र अंतर्गत बदामी देवी अस्पताल के पीछे सरकारी भूमि को अतिक्रमण कार्यों से अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश से अनुरोध किया गया था।SDM अमिताभ कुमार गुप्ता ने सोमवार को नगर परिषद किशनगंज शहरी क्षेत्र बदामी देवी अस्पताल के पीछे सरकारी भूमि को अतिक्रमण कार्यों से अतिक्रमण मुक्त कराने के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सशस्त्र बल के प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर दिया एवं सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया की बादामी देवी अस्पताल के पीछे सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराए। सोमवार पुलिस बल के साथ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुचने पर कुछ लोगो ने स्वयं हट जाने एवं लिखित रूप अनुरोध किया की हम लोग स्वयं 3 से 5 दिनों के अंदर हट जायेंगे, तब जाकर नगर परिषद ने 3 से 5 दिन का समय दिया। अगर फिर भी नही हटा तो बल पूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा और उस वक्त किसी की पैरवी नही सुनी जाएगी। मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, किशनगंज CO समीर कुमार, प्रक्षिक्षु SI कुणाल कुमार, सफाई निरीक्षक संजीव कुमार उर्फ लड्डू सहित पुलिस बल मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!