District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : हर घर नल जल-योजना जिले में टॉय टॉय फिस, पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने डीएम से जांच कराने का किया मांग, कहा हालात अच्छी नहीं।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में नल–जल योजना की स्थिति जिले में अच्छी नहीं। योजना के माध्यम से संवेदक सहित विभागीय सरकारी कर्मी पदाधिकारियों ने जमकर लुट खसौट किया है इसकी जाँच होनी चाहिए, पर सवाल उठता है जांच करेगा कौन..? जिला प्रशासन कहती है की प्रत्येक बुधवार को अनेक योजनाओं की जांच की जायेगी, जांच होता है, लेकिन नकामी छुपाने के लिए कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाता है। यह तो दावे के साथ कहा जा सकता है जिले में नल जल योजनाओं की स्थिति अच्छी नहीं है, डीएम को अगर भरोसा नहीं होता है तो जांच कर देख ले, ऐसी परिस्थितियों में किशनगंज शहरी क्षेत्र वार्ड 23 के पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह आरटीआई कार्यकर्ता आबिद हुसैन उर्फ फूल बाबू ने नल-जल योजना पर बड़ा सवाल उठाते हुए कहा की जिले में नल-जल योजना की स्थिति सही नहीं है। आबिद ने कहा की उक्त वार्ड में लोगों के घर के आगे तो नल लगा दिया गया है, मगर एक बुंद पानी का नसीब नहीं है। वार्ड 23/24/30 व अन्य वार्ड में में भी वही स्थिति है। स्वक्छ जल सड़क पर बह रहा। कारण जो पाइप बिछाया गया है कुछ दिन में ही नीचे से पाइप लीक कर गया है जिस कारण पानी सड़क पर बहता है। आबिद ने कहा कि जिला प्रशासन को सिर्फ कागजी घोड़ा दौड़ाने से काम नहीं चलेगा, जमीन पर भी उतरकर सच्चाई को जानना चाहिए। करोड़ों रुपये का न्यारा-व्यारा करने वाला यह योजना सरजमीन पर टॉय टॉय फिस साबित हो रहा है। कितना सच है जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन यह हकीकत है की इस योजना का लाभ आम लोगों को सही से नहीं मिल पा रहा है, मैं आपको टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न पंचायत की ओर लेकर चलता हुं जहाँ नल जल योजना की स्थिति बेहद दयनीय है, संवेदक ने भारी अव्यवस्था कायम कर लूट-खसौट किया है। पंचायत में एक बुंद भी पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा, नल जल योजना का स्थिति बेहद खराब है, अगर हम किसी भी वार्ड/पंचायत का भी बात करें तो नल जल योजना की स्थिति क्या है सर जमीन पर आकर देखा जा सकता है, अगर स्थिति आप देख लेगें तो दांतो तले अगुंली दबाते नजर आयेगें। अगर युं कहा जाय की इक्के दुक्के छोड़कर सभी वार्ड में नल जल योजना की स्थिति सही नहीं है तो कहना गलत नहीं होगा। स्वयं हमने भी क्षेत्र का दौरा किया जहाँ सही मायने में 25 प्रतिशत भी काम नहीं हो चुका, पाइप लगाया तो कहीं नल नहीं कहीं नल है जल नहीं, कहीं जल है तो बूंद बूंद टपकती है, कही रोड पर पानी बहता है, यह योजना तो सड़क, नाली एवं अन्य रास्तों को क्षतिग्रस्त कर के रख दिया है। मैं तो विभाग को छोड़िये किशनगंज जिलाधिकारी से कहुंगा की एक बार धरातल पर आकर सच्चे सहृदय से मन से जांच करा कर देखिये तो नल जल योजना की पोल खुलती नजर आयेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button