ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर
बड़हरा थाना पुलिस ने फोरलेन से किया 10 ट्रक जप्त

गुड्डू कुमार सिंह –बड़हरा। स्थानीय थाना पुलिस ने आरा छपरा फोरलेन से बालू लदी 10 ट्रको को जप्त किया। इसके बाद बालू लदी ट्रैक्टर और ट्रक के चालकों में अफरा-तफरी मच गई। सभी जप्त ट्रकों का चालान अरवल जिला का बताया जा रहा है। जबकि एक बालू लदी ट्रक का चालान नहीं था। बता दें कि सरकार द्वारा बालू की उठाव को रोकने के बाद भी लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों में बालू लदी ट्रक और ट्रैक्टरों को देखी जा रही है।