District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को आहूत शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। गौरतलब हो कि सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को विद्यालय का नियमित अनुश्रवण करने का डीएम ने निर्देश दिया है। अनुश्रवण में दौरान विद्यालय का ससमय संचालन, शिक्षक उपस्थिति, छात्र, छात्राओं की उपस्थिति, विद्यालय की साफ-सफाई आदि देखने का निर्देश दिया गया। मध्याह्न भोजन योजना के तहत सभी विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन ससमय उपलबध कराने का डीएम ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पी०एम० पोषण योजना को निर्देशित किया गया कि भोजन की गुणवत्ता का स्वयं के द्वारा सतत अनुश्रवण किया जाए एवं तद्नुरूप यथोचित कार्रवाई की जाए। डीएम ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि राज्य स्तर से निःशुल्क पाठ्य पुस्तक प्राप्त होते ही उसे विद्यालयों के बीच वितरित कर दिया जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि पुस्तक अविलम्ब बच्चों के हाथ में पहुँच जाए। किसी भी स्तर पर किसी तरह का पाठ्य पुस्तक भंडारित ना रहे। समग्र विद्यालय अनुदान से विद्यालय में साफ-सफाई सुनिश्चित कराने हेतु सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया एवं विद्यालय निरीक्षण के समय स्वच्छता से संबंधित सामग्री का अवलोकन करने का निर्देश दिया गया। दिव्यांग बच्चों से संबंधित कैम्प का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुनिश्चित कराने का जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा दिया गया। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रखंड स्तर पर निर्धारित तिथि को प्रत्येक माह गुरुगोष्ठी बैठकों का आयोजन किया जाए एवं तत्संबंधी कार्यवाही से जिलाधिकारी को अवगत कराया जाए। साथ ही विद्यालय स्तर पर भी नियमित रूप से विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक, पी०टी०एम० आयोजित कराने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!