ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : नशा मुक्त भारत पखवाडा कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन

बासबाड़ी चौक, और सालबाड़ी के स्थानीय लोगो को नशा मुक्त भारत के लिए जागरुक किया गया, साथ ही नशे से होने वाले नुकसान के बारे मे बताया गया, और लोगों से नशा न करने की अपील की गई

किशनगंज, 24 जून (के.स.)। फरीद अहमद, शनिवार को अनूप रोबा कच्छप, कार्यवाहक कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के दिशा निर्देश पर वाहिनी की ‘ई’ समवाय कदूवीटा एवं वाह्य सीमा चौकी सालबाड़ी टोला के जवानों द्वारा “नशा मुक्त भारत पखवाडा” के तहत बासबाड़ी चौक और सालबाड़ी में जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत बासबाड़ी चौक, और सालबाड़ी के स्थानीय लोगो को नशा मुक्त भारत के लिए जागरुक किया गया। साथ ही नशे से होने वाले नुकसान के बारे मे बताया गया, और लोगों से नशा न करने की अपील की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में सहायक उप निरीक्षक दुर्लभ दास ने सभी उपस्थित लोगों को बताया कि, नशा एक ऐसी आदत है, जो मनुष्य को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से बर्बाद कर देती है। जहरीले और नशीले पदार्थ का सेवन इन्सान को बर्बादी की ओर ले जाता है। सबसे अधिक ये युवा पीढ़ी को प्रभावित कर रहा है। युवा पीढ़ी को चाहिए कि नशे से दूर रहें और औरों को भी बचाएं, तभी देश की उन्नति हो सकती है।

Related Articles

Back to top button