District Adminstrationताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम ने किया जिला आपदा भंडार गृह एवं अंचल आपदा भंडार गृह का किया निरीक्षण

आपदा भंडार गृह में रखे पॉलिथीन शीट, लाइफ जैकेट, महाजाल के बेहतर रखरखाव का दिया निर्देश

अररिया, 24 जून (के.स.)। अब्दुल कैय्युम, जिलाधिकारी, इनायत खान द्वारा शनिवार को जिला आपदा भंडार गृह, एवं अंचल आपदा भंडार गृह, अंचल-अररिया का निरीक्षण किया गया। डीएम के द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला आपदा भंडार गृह में रखे पॉलिथीन शीट, लाइफ जैकेट, महाजाल इत्यादि के रखरखाव की स्थित को देखते हुए साफ-सफाई एवं बेहतर रखरखाव को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं अंचल आपदा भंडार गृह, अंचल अररिया में ओबीएम एवं बोट के रखरखाव एवं मरम्मती को लेकर अंचलाधिकारी अररिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही संबंधित पदाधिकारी को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी अंचलों में रखे ओबीएम एवं बोट को एकत्रित कर एक कंपलीट सेट तैयार करते हुए अंचल को उपलब्ध कराया जाय। मौके पर प्रभारी पदाधिकारी आपदा सह वरीय उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी, अररिया एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button