ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राजद के वरिष्ट नेता एवम पूर्व मंत्री श्री शिवानन्द तिवारी की जीवन संगनी बिमला जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ने राजद के वरिष्ट नेता एवम पूर्व मंत्री श्री शिवानन्द तिवारी की जीवन संगनी विमला जी के निधन पर गहरा शोक एवम दुख व्यक्त किया और कहा कि विमला जी सरल स्वभाव की संवेदन शील, धार्मिक व्यक्तित्व की मालकिन थीं।उनके निधन से मेरे परिवार का एक सच्चा दोस्त हमलोगों से बिछड़ गया है।उनका स्वभाव लोगों की मदद करना और सुख दुख में साथ निभाने की थी।उनके निधन से लालू परिवार व्यक्तिगत छति का अनुभव कर रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वन एवम पर्यावरण मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती ने भी विमला जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है तथा दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है।

राजद परिवार में शोक की लहर

पटना 22 मई 2023 ; राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, प्रधान महासचिव रणविजय साहू, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव प्रवक्ता चित्तरंजन गगन , मृत्यंजय तिवारी, ऋषि मिश्रा , सारिका पासवान, प्रदेश महासचिव प्रेम गुप्ता,मदन शर्मा, संजय यादव, फैयाज आलम कमाल, बल्ली यादव,प्रमोद राम, निर्भय अम्बेडकर, राहुल सिंह, देवकिशुन ठाकुर ,एवं प्रदेश सचिव संजीव मिश्रा ने वरिष्ठ समाजवादी नेता और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी जी की जीवनसंगिनी और राजद विधायक राहुल तिवारी जी की मां श्रीमती विमला तिवारी जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वे एक धर्मनिष्ठ महिला थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!