भोजपुर :-बालू माफियाओ द्वारा पुलिस टीम पर हमला।…….

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।स्थानीय थाना क्षेत्र के ननऊर वरुण पथ पर मुदफ्फरपुर के समीप गुरुवार के सुबह बालू माफियाओं के द्वारा पुलिस गाड़ी पर हमला बोला गया जिसके कारण पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई जिसके बाद पुलिस खालिहाथ लौट गई।मिली जानकारी के अनुसार ननऊर सोन नदी से ट्रैक्टर के द्वारा अवैध बालू निकासी कर करवासीन के रास्ते जाने की गुप्त सूचना के आधार पर अजीमाबाद पुलिस के द्वारा बालु की अवैध परिचालान पर रोक लगाने की उद्देश्य से बालु गाड़ी को पकड़ने के लिए पीछा किया गया। जहां मुदफ्फरपुर पुल के समीप मोटरसाइकिल पर सवार लगभग 10-15 की संख्या में बालू माफिया के द्वारा पुलिस गाड़ी पर ईट पत्थर से हमला बोल दिया गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बालू गाड़ी के पीछा किया गया। जहां ट्रैक्टर चालक करवासीन से गाड़ी लौटा कर मुदफ्फरपुर की ओर भागने लगा।वही मुदफ्फरपुर के समीप पांच छः मोटरसाइकिल पर सवार दस पन्द्रह लोगों के द्वारा पुलिस गाड़ी पर ईट पत्थर से हमला किया गया जिसके कारण पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। अजीमाबाद थाना में दस पन्द्रह अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है।