भ्रष्टाचार
भोजपुर :-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरपोखरी में रोगियों से रुपए वसूली का मामला उजागर..
गुड्डू कुमार सिंह:- आरा/भोजपुर lसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरपोखरी में इलाज कराने पहुंचे बलिहारी निवासी दसई सिंह के पुत्र दशरथ सिंह के इलाज करने के दौरान कर्मियों द्वारा रुपए लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है रोगी दशरथ सिंह ने बताया कि अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरपोखरी इलाज कराने पहुंचे तो पानी चढ़ाने के लिए 200 ₹लिया गया ।हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरपोखरी में प्रसव के दौरान महिलाओं के परिजनों से रुपए वसूली का मामला पूर्व भी प्रकाश में आ चुका है। इस संबंध में चिकित्सक द्वारा बताया गया कि ईलाज करने के नाम पर रोगी से राशि लिए जाने का मुझे कोई जानकारी नहीं है ।मरीज ने राशि वसूलने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग सिविल सर्जन भोजपुर से की है।