किशनगंज : केपीएल में उतरी सनराइजर्स टीम ने की बड़ी जीत हासिल, अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर हुई काबिज
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम सनराइजर्स के खूब बल्लेबाज करते तबरेज आलम मात्र 5 रनों के निजी स्कोर पर पेवेलियन लौट गए। किंतु इसके बाद मुकेश सिंह और आलोक मंजय ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि तेजी से रन बनाते हुए 92 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया
किशनगंज, 23 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, प्रीमीयर लीग में अपना पदार्पण मैच खेल रही सनराइजर्स सीमांचल ने भूमिका द जेंट्स को 52 रनों से हरा दिया।इससे पहले टॉस जीतकर भूमिका ने सनराइजर्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। टॉस किशनगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीन कुमार ने करवाया। टॉस के वक्त केपीएल एडमिनिस्ट्रेटर संजय जैन, सचिव परवेज आलम गुड्डू, चेयरमैन दीपक शर्मा, कॉर्डिनेटर तारिक इकबाल सहित केपीएल मैनेजमेंट के सदस्य उपस्थित रहे।पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम सनराइजर्स के खूब बल्लेबाज करते तबरेज आलम मात्र 5 रनों के निजी स्कोर पर पेवेलियन लौट गए। किंतु इसके बाद मुकेश सिंह और आलोक मंजय ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि तेजी से रन बनाते हुए 92 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 25 रनों के निजी स्कोर पर मुकेश सिंह के आउट होने के बाद विकेट कीपर बल्लेबाज प्रिंस ने आलोक मंजय का साथ निभाते हुए तेजी से 23 रन बनाए। आलोक मंजय अंतिम ओवर में 94 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद बची गेंदों पर बल्लेबाज रंजीत ने दो छक्के जड़कर स्कोर को 211 पहुंचा दिया। 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भूमिका की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अब्रारूल हक ने असंभव सा कैच लपककर भूमिका के बल्लेबाज गोपाल को वापस पेवेलियन भेज दिया। इसके बाद सीमांचल के गेंदबाजों को सधी गेंदबाजी और अच्छी फील्डिंग के बदौलत कम अंतराल पर भूमिका के विकेट गिरते चले गए। भूमिका की ओर से हर्ष राज ने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेलते हुए 35 रन बनाए। और अंतिम समय में टीम को संभालने आए कप्तान सुरोजीत ने 34 रनों की पारी खेली। किंतु बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 159 रनों पर आउट हो गई। उधर सनराइजर्स के ऑल राउंडर तबरेज आलम जो बल्ले से कुछ नही कर पाए उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए 4 स्फलताएं प्राप्त की। तो कप्तान खालिद ने भी 3 खिलाडियों के विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच के लिए 94 रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज आलोक मंजय को चुना गया।