किशनगंज : लोजपा सुप्रीमो सह सांसद चिराग पासवान से हबीबुर रहमान ने की मुलाकात, लोकसभा चुनावों के मुद्दों पर किया चर्चा
प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यालय से जो विश्वास दिया गया है निश्चित तौर पर उनके विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा: हबीबुर रहमान
किशनगंज, 22 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने लोजपा सुप्रीमो सह सांसद चिराग पासवान से मुलाकात कर लोकसभा सीट की मांग की है। गुरुवार को जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सीट एनडीए के खाते से लोजपा (रामविलास) को मिलता है तो लोजपा से उम्मीदवार किशनगंज के जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान ही होंगे। गौर करे कि हबीबुर रहमान बीते कई दिनों से प्रदेश कार्यालय पटना में मौजूद थे। प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की जा रही थी। इसी बीच लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान को बैठकों के दौरान दिल्ली बुला लिया गया। दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की। इसी बीच लोकसभा चुनावों के मुद्दों पर गहन चिंतन मंथन किया गया। सारी बातों से अवगत होने के बाद फैसला लिया गया। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के भावी प्रत्याशी हबीबुर रहमान ही होंगे। जैसे ही इस बात का पता कार्यकर्ताओं और समर्थकों को चला उनके बीच खुशी का दौर चल पड़ी।