झारखंडभ्रष्टाचारराजनीति

झारखंड का सबसे बड़ा भूमि घोटाला पलामू में – अरुणा शंकर

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने माननीय मुख्यमंत्री झारखंड को पत्र लिखकर कहां है ,माननीय मुख्यमंत्री मैंने पूर्व में भी आपके मेदनीनगर आगमन पर पुलिस स्टेडियम में मौखिक एवं लिखित शिकायत की थी की शहर का एक खास भाग हमीदगंज, कुंड एरिया ,बैरिया, पहाड़ी, टीवी टावर एक भू माफिया परिवार द्वारा कुछ दलालों के मार्फत प्रतिदिन कमाने खाने वाले लोगों को कम कीमत का झांसा देकर सरकारी भूमि अपना बताते हुए जल्द रजिस्ट्री करने का वादा कर वर्षों से बेच रहे जो झारखंड का सबसे बड़ा भूमि घोटाला है। महोदय वर्षों से बसे इन नागरिकों का रजिस्ट्री के अभाव में आज तक स्थानीयता तक नहीं बन पाया, कई सरकारी योजनाओं से वह वंचित है उनके बच्चे स्थानीयता के अभाव में कोई सरकारी नौकरी नहीं कर पा रहे जो उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। हद तो यह है कि वर्षों पुराना मृत बच्चों को दफनाने हेतु अस्मशान घाट भी गायब हो गया और अब तो माफिया परिवार द्वारा बिना सरकारी अनुमति के पानी , बालू और अब नदी तक बेचा जाने लगा । महोदय मैं आपसे पुनः आग्रह करूंगा जो लोग उस एरिया में सरकारी भूमि पर बसे हैं तत्काल सरकार कैंप लगाकर उन लोगों को भूमि सेटल करें ताकि वह गरीब सरकारी लाभ ले सके और उन सरकारी भूमि का भू माफिया द्वारा लिया गया पैसा तत्काल वापस कराई जाए जिससे वह अपना कर्ज या अपने दूसरे जरूरत की चीजों को पूरा कर सके । प्रथम महापौर ने जिला प्रशासन को वस्तु स्थिति से अवगत होने हेतु छानबीन प्रारंभ करने के लिए बधाई दी है और कहां हमें विश्वास है जिला प्रशासन जल्द दूध का दूध और पानी का पानी करेगा साथी उन्होंने यह भी कहा भू माफियाओं से लाभान्वित होकर चंद नेता इस पर राजनीत न करें वहां बसे लोगों की मर्म को समझे और सरकार से कैंप लगाकर जो जहां बसे हैं उतने का सरकारी रसीद कटवाने में सहयोग करें ताकि वह भी सरकारी लाभ ले सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!