शिक्षकों के साथ-साथ अन्य कार्यरत कर्मियों से मुलाकात की और उन्हें डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के समुचित लाभों के बारे में जानकारी दी I…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-पटना/अनिल कुमार, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, बिहार परिमंडल, पटना के कुशल नेतृत्व में बिहार परिमंडलीय कार्यालय द्वारा दिए गए डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आज दिनांक 17.01.2024 (बुधवार) को पटना साहिब मंडल के डाक अधीक्षक , श्री रंधीर कुमार व लोहिया नगर प्रधान डाकघर के डाकपाल श्री बिपिन प्रसाद और लोहिया नगर के कुछ अन्य कर्मचारियों द्वारा कंकरबाग स्थित केंद्रीय विद्यालय संघठन, पटना में जाकर वहां के प्रधानाध्यापक श्री एम. के. सिंह व शिक्षकों के साथ–साथ अन्य कार्यरत कर्मियों से मुलाकात की और उन्हें डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के समुचित लाभों के बारे में जानकारी दी I
साथ ही डाक अधीक्षक, श्री रणधीर कुमार ने पटना साहिब मंडल के सभी डाककर्मियों को भी संदेश दिया कि सभी अपने कार्यालय परिसर में डाक विभाग द्वारा जारी सभी योजनाओं को बैनर के माध्यम से प्रदर्शित करें ताकि सभी देशवासी अपनी इच्छानुसार डाक विभाग की योजनाओं का लाभ ले सके I साथ ही दिनांक 15.01.2024 से 28.01.2024 तक बिहार डाक परिमंडल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा का व्यापार कर पटना साहिब मंडल को बिहार परिमंडल के अंतर्गत प्रथम स्थान दिलावें व सभी कर्मचारी अपने–अपने लिए इस सेवा के प्रचार के माध्यम से इंसेंटिव अर्जित करें I