District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया: संभावित बाढ़ और मानसून पूर्व तैयारी को लेकर डीएम की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक

जिले में 240 परिचालन योग्य नावें, 305 सामुदायिक रसोई केंद्र और 292 ऊंचे शरण स्थल चिन्हित किए गए हैं। साथ ही 28,390 पॉलीथीन शीट्स की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है

अररिया,12जून(के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जिले में संभावित बाढ़ और मानसून पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में हाईब्रिड मोड में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी जहां भौतिक रूप से उपस्थित थे, वहीं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

बैठक में संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, नाव की उपलब्धता, बाढ़ आश्रय स्थलों की जांच, सामुदायिक रसोई संचालन, पॉलीथीन शीट की उपलब्धता, पशु आश्रय व चारे की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारी, तटबंधों की निगरानी और कंट्रोल रूम के संचालन सहित अनेक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परमान, बकरा और नूना सहित सभी प्रमुख नदियों के किनारे चिन्हित अतिसंवेदनशील स्थलों पर लगातार निगरानी रखी जाए और आकस्मिक तैयारी पूर्ण हो। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अद्यतन कम्युनिकेशन प्लान शीघ्र समर्पित करने को कहा गया। नावों का निबंधन और नाविकों से अनुबंध अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

जानकारी के अनुसार जिले में 240 परिचालन योग्य नावें, 305 सामुदायिक रसोई केंद्र और 292 ऊंचे शरण स्थल चिन्हित किए गए हैं। साथ ही 28,390 पॉलीथीन शीट्स की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। पशुपालन विभाग द्वारा चारे की खरीद प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

तटबंधों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक एक किलोमीटर पर अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 24×7 संचालित हो रहा है, जिसका दूरभाष संख्या 06453-222309 और मोबाइल नंबर 9471682459 है। वहीं अंचल स्तर पर भी 15 जून से बाढ़ नियंत्रण कक्ष संचालन शुरू किया जाएगा।

बैठक में जीआर वितरण की प्रक्रिया, फसल क्षति के सर्वेक्षण और संभावित कटाव स्थलों की पहचान पर भी गहन चर्चा हुई। इस मौके पर अपर समाहर्त्ता, सिविल सर्जन, दोनों अनुमंडलों के एसडीओ, सभी विभागों के जिला पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button