अपराधबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया :  पलासी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 416 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तश्कर को गिरफ्तार

महिला हेल्प डेस्क प्रभारी सह प्रभारी थानाध्यक्ष कनकलता के बयान पर पलासी थाना में पकड़ाये व्यक्ति सहित सात लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया गया है

अररिया, 06 जनवरी (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जिला के पलासी थाना पुलिस ने बीते शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर पलासी चौक व बलुआ ड्योढी़ ईंट भट्ठा के समीप चार चकिया वाहन व एक अपाची बाईक पर लदे कुल 416 बोतल नेपाली शराब सहित एक तश्कर को दबोचा। दबोचा गया युवक मु. अफाक, बरहट गोपालनगर का रहने वाला बताया गया है। इस मामले में महिला हेल्प डेस्क प्रभारी सह प्रभारी थानाध्यक्ष कनकलता के बयान पर पलासी थाना में पकड़ाये व्यक्ति सहित सात लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया गया है। जिसमें उक्त पकड़ाये व्यक्ति के अलावे राहुल यादव, साकिन पोठिया, पप्पू उर्फ हन्नान साकिन कलियागंज, भोला उर्फ राजू साकिन पोठिया, कुणाल साकिन पोठिया, नवाजिश साकिन डेहटी, व गुलाब साकिन बरहट को आरोपित किया गया है। इस संबंध में महिला हेल्प डेस्क प्रभारी कनकलता ने बताया कि शुक्रवार पूर्वाह्न पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से कलियागंज होकर तीन-चार चकिया वाहन पर शराब लाद कर लाया जा रहा है। इस क्रम में पुलिस टीम के साथ पलासी चौक पहुंची, तो देखी कि उत्तर दिशा से एक स्कार्पियो गाड़ी तेजी से आ रही है। पुलिस गाड़ी पर नजर पड़ते ही स्कार्पियो घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम के सहयोग से स्कार्पियो सहित एक व्यक्ति को दबोचा गया। जबकि वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहा। भागे हुए चालक का नाम पोठिया का रहने वाला राहुल यादव बताया गया है। तलाशी के दौरान स्कार्पियो के पीछे वाले सीट के नीचे दो कार्टून में रखे 60 बोतल रेशम लीची शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति से पुछताछ करने पर उसने बताया कि एक मारुति सुजुकी गाड़ी से भी शराब आ रहा है। जिस गाड़ी पर भोला उर्फ राजू साकिन पोठिया तथा पप्पू उर्फ हन्नान साकिन कलियागंज पीछे से शराब लेकर आ रहा है। उस गाड़ी को पोठिया का कुणाल चला रहा है। साथ ही पकड़ाये व्यक्ति द्वारा बताया गया कि नेपाल से शराब लाकर पप्पू उर्फ अब्दुल हन्नान व राहुल यादव के घर अनलोड किया जाता है। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बलुआ ड्योढी़ में शराब लदे मारुति सुजुकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। जब पुलिस टीम के साथ पुलिस को सूचना मिली कि बलुआ ड्योढी़ ईंट भट्ठा के समीप पहुंची, तो देखी कि दुर्घटनाग्रस्त मारुति सुजुकी गाड़ी से शराब की बदबू आ रही है। तलाशी के दौरान गाड़ी से सात कार्टून व दो प्लास्टिक की बोरी में रखा 346 बोतल रेशम लीची नेपाली शराब बरामद किया गया। साथ ही समीप ही एक अपाची बाईक गिरा हुआ था। जिसके पीछे वाली सीट पर प्लास्टिक की बोरी से दस बोतल रेशम लीची नेपाली शराब बरामद किया गया। तत्पश्चात दो चार चकिया वाहन सहित एक अपाची बाईक को भी जप्त किया गया। इस मामले में केस दर्ज कर पकड़ाये व्यक्ति को शनिवार को न्यायालय में अररिया भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button