किशनगंज : हाई स्पीड ट्रेन के ट्रायल को लेकर आरपीएफ व जीआरपी ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की
ट्रेन के गुजरने का समय सुबह 9 बजे से 9 बजकर 30 मिनट के बीच निर्धारित है। इसी को लेकर आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने लोगों से सतर्कता बरते जाने की अपील की है
किशनगंज, 06 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रविवार को एक हाई स्पीड ट्रेन किशनगंज से गुजरेगी। ट्रेन की रफ्तार 130 किमी से उपर होगी। उक्त ट्रेन का किशनगंज के रास्ते ट्रायल किया जाना है। ट्रेन के गुजरने का समय सुबह 9 बजे से 9 बजकर 30 मिनट के बीच निर्धारित है। इसी को लेकर आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने लोगों से सतर्कता बरते जाने की अपील की है। शनिवार को आरपीएफ निरीक्षक बीएम धर ने बताया कि उक्त ट्रायल ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन से गुजरेगी। ट्रेन के विभिन्न रेलवे फाटकों से गुजरने के दौरान एहतियात के तौर पर लोगों से अपील की जा रही है की जब भी रेलवे फाटक बंद रहे उसमें कोई भी व्यक्ति रेलवे फाटक से पैदल भी न गुजरे। इससे किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं होगी। आरपीएफ निरीक्षक ने कहा कि इसके लिए सतर्कता आवश्यक है। कई लोग रेलवे फाटक बंद होने पर भी इस पार से उस पार जाते है। ऐसा कतई न करें।