District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम इनायत खान ने सिकटी प्रखंड के विभिन्न विकास योजनाओं की जांच की

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, विभागीय निर्देश के आलोक में प्रत्येक बुधवार एवं बृहस्पतिवार को जिलास्तरीय, अनुमंडलस्तरीय, प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों द्वारा जिले के सभी पंचायतों में कल्याणकारी योजनाओं की जाँच की जा रही है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी इनायत खान ने सिकटी प्रखंड अंतर्गत मुरारीपुर पंचायत का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा जन वितरण प्रणाली की दुकान, मनरेगा के तहत एसएसबी कैंप मुरारीपुर के परिसर में सड़क निर्माण कार्य, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 144, धान अधिप्राप्ति केंद्र मुरारीपुर पैक्स, आदर्श मध्य विद्यालय मुरारीपुर, स्वास्थ्य केंद्र की जांच की गई। मौके पर डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने आवंटित पंचायत क्रमशः मजरख, आमगाछी, बोकन्तरी, भिड़भिड़ी, ठेंगापुर, कौआकोह, बरदाहा, दहगामा, खोरागाछ, पड़रिया, कुचहा, डेढुआ एवं बेंगा पंचायत में हर घर नल का जल, घर तक पक्की नली की योजनाएँ, विद्यालय, आँगनबाड़ी केन्द्र, चिकित्सा केन्द्र, लक्षित जन वितरण प्रणाली की दुकानें, धान/गेहूँ/दलहन/अधिप्राप्ति केन्द्र, ग्रामीण सड़क का निर्माण एवं अनुरक्षण, पंचायत सरकार भवन, एस०सी०/एस०टी/ओ०बी०सी०/माईनोरिटी हॉस्टल, मनरेगा योजना आदि की जाँच की गई। जांच पदाधिकारी में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया एवं संबंधित पदाधिकारी गण शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!