असमाजिक तत्वों ने मिठाई दुकान पर चलाई गोलिंया, बाल बाल बचा दुकानदार।।…

गुड्डू कुमार सिंह /आरा। गडहनी थाना क्षेत्र के गडहनी बाजार स्थित गोकुल स्वीट्स दुकान पर शुक्रवार की शाम मे असमाजिक तत्वों ने तीन फायरिंग कर शान्तिनगर के रास्ते भाग निकले।फायरिंग से किसी के हताहत होने की सूचना नही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने मे जुट गई।वहीं थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रणवीर कुमार द्वारा बताया कि दिन के दो बजे के पहले दो युवक दुकान मे नास्ता करने आये टोकन को लेकर दुकानदार से बकझक हुआ।दोनो वहां से निकल गये और पुनः शाम छः बजे के आसपास दुकान पर पहुंच तीन राउण्ड फायरिंग कर चलते बने।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक अपराधी की पहचान कर ली गई है।वहीं दुसरे की पहचान की जा रही है।उन्होने बताया कि पहचान किये गये अपराधी विनय कुमार का पुत्र विकास कुमार है।घटना की छानबीन जारी है।वहीं घटना की सूचना पर भोजपुर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार गडहनी घटनास्थल पर पहुंचे जहाँ पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।