District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : महिला शिक्षिका से दो लाख रुपये छिनतई के बाद सुबह से एसडीपीओ के नेतृत्व में चेकिंग अभियान शुरू।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, छिनतई की घटना के बाद बुधवार की सुबह 10 बजे से ही पुलिस के द्वारा शहर में चेकिंग अभियान शुरू की गई है। चेकिंग एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में डेमार्केट से शुरू की गई। चौक चौराहों से गुजरने वाले बाइक चालकों के कागजातों की जांच की जा रही है। गांधी चौक में सदर थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौजूद थे। चेकिंग के दौरान बाइक की डिक्की की भी जांच की जा रही थी। किसी को भी नहीं बख्सा जा रहा था। बुधवार को सुबह सुबह बाइक चेकिंग से हड़कंप मचा रहा। गौरतलब हो कि शहर में लगातार बाइक सवार बदमाश छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे है। जिस कारण आम लोगों में दहशत देखी जा रही है। पुलिस भी कार्रवाई में जुटी है, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है। पिछले सोमवार को एक महिला के साथ छिनतई की घटना घटी लेकिन अपराधी असफल रहे। वहीं दूसरे ही दिन बाइक सवार अपराधियों ने एक दम्पति से नगदी से भरा बैग लेकर भागने में सफल रहा। घटना मंगलवार दोपहर बाद करीब तीन बजे की है। जब महिला अपने पति के साथ बैंक से नगद लेकर अपने घर जा रही थी। दिघलबैंक हांडीपोखर निवासी पीड़िता मंजू देवी पेशे से शिक्षिका का है। वे गांधी चौक स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा से दो लाख निकासी कर अपने पति सुशील राय के साथ बाइक से ठाकुरगंज जा रही थी। धोबीघाट पुल के पास पहुंचते ही पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के हाथ से पर्स झपटकर फरार हो गया। महिला ने शोर भी मचाया लेकिन जबतक लोग समझ पाते बदमाश आंखों से ओझिल हो गए। वे गाड़ीवान मोहल्ला चौक के रास्ते लाइन की ओर फरार हो गए। बदमाशों ने इतनी जोर से झपट्टा मारा कि पीड़ित महिला बाइक से नीचे गिर गई। उन्हें चोटें भी आई। घटना के बाद महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई। पैंथर मोबाइल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। वहीं घटना स्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग भी बढ़ा दी गई। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दोनों बदमाश काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार थे। बदमाश सुभाष पल्ली की ओर फरार हुए थे। हालांकि कुछ लोगों ने बदमाशों का कुछ दूरी तक पीछा भी किया। पर सफलता नहीं मिली। पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि उसने अपने छत की ढलाई के लिए बैंक से रुपये निकाले थे। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि मामले में जांच जारी है। जल्द इस पूरे गिरोह का उद्भेदन किया जाएगा। गौरतलब हो कि शहर में एक बार फिर झपट्टा मार गिरोह से दहशत में है। सोमवार को अपराधियों ने एक वृद्ध महिला से चेन छीन लिया था। इसके बाद पुलिस शहर में वाहन जांच चला रही थी ही कि दूसरे ही दिन फिर अपराधी ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुला चैलेंज दे दिया है।

एक सप्ताह में हुई अपरधिक घटना :

01 दिसंबर को हलीम चौक के समीप बंधन बैंक से निकासी कर लौट रही दिलावरगंज निवासी महिला तारा देवी से बाइक सवार बदमाशों ने 40 हजार छीनकर फरार हो गया था। वही 05 दिसंबर को दोपहर 11 बजे बदमाशों ने एक वृद्ध महिला का चेन छीनकर फरार हुआ था। उक्त महिला दिल्ली से शादी समारोह में आई थी। 05 दिसंबर को कोचाधामन में पीएनबी से निकासी कर निकले एक व्यक्ति से छिनतई का प्रयास किया था। बदमाश भागते हुए लोगों के हत्थे चढ़ गया और उनकी जमकर पिटाई कर दी जो जो इलाजरत है। 06 दिसंबर को धोबीघाट में एक शिक्षिका से बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपए छीनकर फरार हो गए। मामले में सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है। जिसके आधार पर जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button